अयोध्या, अगस्त 18 -- अयोध्या,संवाददाता। देवकाली तिराहे से फतेहगंज को जोड़ने वाली सड़क दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों को झटके दे रही है। देवकाली तिराहे से तकरीबन 500 मीटर आगे वजीरगंज जप्ती के पास बीचो बीच मे धस गई है। सड़क के धस जाने के कारण वाहन चालकों मे दुर्घटना का भय बना हुआ है। इन सबके बीच सबसे बड़ी समस्या ई-रिक्शा चालकों के सामने है। जिनके रिक्शे के पहिए छोटे होने के कारण गड्ढे मे पड़ने से कभी भी पलट सकते हैं। बताते चलें कि फरवरी माह के पहले पखवारे मे जलनिगम ने पाइप बिछाने के लिए सड़क मार्ग को बीच से ही खोदकर पाइप डाल दिया था और बाद मे मरम्मत के नाम पर सिर्फ बालू व मिट्टी डालकर ही खानापूर्ति कर दी गई थी। लोगों की समस्या को देखते हुए आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद जिम्मेदारों ने म...