सीतामढ़ी, जनवरी 14 -- शिवहर, हिप्र। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में वाहन चालकों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में *नेत्र जांच विशेषज्ञों की टीम द्वारा 51 बस, ट्रक और ऑटो चालकों की आंखों की जांच की गई। इसमें मुख्य रूप से 'कलर ब्लाइंडनेस' और 'दूर दृष्टि' दोष की जाँच की गई, जो ड्राइविंग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिन चालकों की दृष्टि कमजोर पाई गई, उन्हें सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के समापन पर चश्मा वितरण किया जाएगा। परिवहन अधिकारियों ने चालकों को 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' का संकल्प दिलाया और धुंध के समय सुरक्षित ड्राइविंग के टिप्स दिए। जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुराग कुमार रवि ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की ...