सहरसा, अक्टूबर 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आचार संहिता लागू होते ही चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन शुरू है। 6 नवंबर को जिले के चार विधानसभा में मतदान होगा। चुनाव को लेकर प्रशासन के सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्य में जुट हुए है। चुनाव कार्य में सबसे अहम वाहन की होती है। चुनाव कार्य के लिए जिले में 25 सौ से अधिक वाहन की जरूरत है। 2 नवंबर को प्राइवेट वाहन और 3 नवंबर को स्कूली वाहन को स्टेडियम परिसर में लगाये जाने का जिला परिवहन विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है। वाहन चालकों के खाने के लिए स्टेडियम परिसर में ही स्टॉल लगाये जाने के लिए जिला परिवहन कोषांग द्वारा जीविका डीपीएम से कहा गया है। ताकि वाहन चालकों को एक ही जगह खाना उपलब्ध हो। हालांकि वाहन चालकों को खाने के लिए परिवहन कोषांग द्वारा खाने के लिए राशि ...