देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी के नेतृत्व में रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम के तहत वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान वाहन चालकों को तेज गति से वाहन चलाने के कारण हो रही दुर्घटना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को जसीडीह थाना, मधुपुर थाना एवं पालोजोरी थाना क्षेत्र में सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन चालकों के बीच पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही जानकारी दी गई की वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन अवश्य करें तथा हेलमेट का उपयोग के लाभ , शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी नहीं चलाना, रेश ड्राइविंग नहीं करना, ओवरटेक नहीं करना, आदि नियमों का पालन वाहन चलाते समय अवश्य कर...