हापुड़, जुलाई 15 -- हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक में वैक्सीन पहुंचाने वाले वाहन चालकों का रूका भुगतान पूरा हो गया है। जिसके बाद सोमवार को तीनों ब्लॉकों में वाहन चालकों ने काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने गांवों में वैक्सीन पहुंची। जिसके बाद टीकाकरण शुरू हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के देहात क्षेत्रों के गांवों में आरआई वैक्सीन पहुंचाने के लिए वाहन चालक लगा रखे हैं। उक्त वाहन चालकों द्वारा ब्लॉक की सीएचसी से वैक्सीन गांवों में पहुंचाई जाती है। वाहन चालकों को जनवरी माह से लेकर अब तक खर्चे का भुगतान नहीं हुआ था। परिणामस्वरुप वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी थी। सोमवार को वाहन चालकों का रूका भुगतान पूरा हो गया। जिसके बाद वाहन चालकों ने कार्य शुरू करते हुए वैक्सीन गांवों में पहुंचा दी। तीनों ब्लॉक गढ़, धौलाना और हापुड़ ब्लॉक में वैक्सीन पहुंच...