संभल, नवम्बर 14 -- संभल। यातायात माह के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी यातायात दीपक तिवारी के नेतृत्व में जनपद में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को संभल में वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा संकेतों की जानकारी दी गई। वहीं इस्लामनगर चौराहा बहजोई पर यातायात के विषय में पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को यातायात संकेत एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...