आगरा, दिसम्बर 29 -- जिले में वाहन चालाने का तो शौक है, लेकिन उनके पालन को लेकर चालक गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं। यातायात निदेशालय के निर्देश पर जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके। सोमवार को यातायात पुलिस ने ओवरस्पीड से चलने पर 49 एवं बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 53 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इसके अलावा अन्य उल्लंघनों पर 136 वाहनों के चालान काटे हैं। वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 3.23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सोमवार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए यातायात पुलिस शहर के मालगोदाम चौराहे, बस स्टैंड, बिलराम गेट, राजकोल्ड तिराहा, नदरई तिराहा एवं हजारा नहर बाईपास पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान तीव्र गति से वाहन चलाने वालों 49, शराब पीकर वाहन चलाने पर एक चालक के खि...