चित्रकूट, नवम्बर 6 -- चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर कस्बे में पुलिस ने नुक्कड़ सभा आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन कर वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने पर जोर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीप्रकाश यादव ने क्षेत्रीय नागरिकों, वाहन चालकों, विद्यार्थियों व दुकानदारों को यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि सड़क सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग जरुर करें। नशे में वाहन कतई न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें। ट्रैफिक सिग्नल व चिन्हों का पालन करना बहुत ही जरुरी है। इससे खुद के साथ ही दूसरों की सुरक्षा भी होती है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अभिभावक बच्चों को वाहन चलाने के लिए कतई न दें। पुलिसकर्मियों ने यातायात नियमों से संब...