गढ़वा, नवम्बर 17 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से सोमवार को चाईल्ड सेफ्टी व सड़क सुरक्षा को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय भवनाथपुर के बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया। कार्यक्रम में थाना के एसआई परवेज आलम ने सर्वप्रथम बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पत्रिका व पंपलेट प्रदान किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि हमें दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा अच्छी गुणवत्ता के आईएसएस मार्क वाला हेलमेट लगाना चाहिए। दुर्घटना के बाद सर में चोट लगने से गंभीर दुष्परिणाम होते हैं। यातायात के नियमों और ट्रैफिक सिग्नल का हमेशा पालन करना चाहिए। सड़क पर हमेशा गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए। कभी भी तय गति से अधिक गति पर वाहन नहीं चलाना चाहिए। चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाना चाहिए क्यूंकि अधिसंख्य गाड़ियों मे...