मैनपुरी, जनवरी 12 -- नगर के आगरा रोड स्थित जय मां इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजूकेशन में सोमवार को सड़क सुरक्षा अभियान एवं मिशन शक्ति योजना के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जितेंद्र कुमार सक्सेना ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जिसमें छात्राओं ने समाज में विविध स्लोगन के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई और शपथ के द्वारा स्वयं को दृढ़ संकल्पित किया। प्राचार्य ने बताया कि अभियान के तहत स्वयंसेवकों द्वारा क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, जागरूकता रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने हेलमेट पहनना जरूरी है जैसे नारों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देकर जागरूक किया। महाविद्यालय के सचिव डा. सोनी गुप्ता ने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें। ...