हाथरस, सितम्बर 28 -- हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ओवर लोड, शराब का सेवन कर वाहन चलाना, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, दोष पूर्ण नम्बर प्लेट, ओवर स्पीड आदि की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान स्टंटबाजी करने वालों के 25 चालान किये गये। साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि के रूप में राष्ट्रीय क्षति को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले में दुर्घटना संभावित स्थानों पर विशेष अभियान...