कौशाम्बी, अगस्त 3 -- नाबालिगों के हाथों में स्टीयरिंग थमाना पांच और वाहन मालिकों को महंगा पड़ गया। आईजी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन यातायात पुलिस ने इन वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, दूसरी ओर एसपी ने अब थानेदारों को भी ऐसी ही कार्रवाई करने का आदेश दिया है। दोआबा में अभी तक वाहन चलाते हुए नाबालिगों को पकड़ा जाता था तो सिर्फ वाहन का चालान किया जाता था। वाहन मालिकों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती थी। इसकी वजह से लोगों का हौसला बढ़ा हुआ था। इसे देखते हुए प्रयागराज जोन के आईजी अजय कुमार मिश्र ने अब आदेश दिया है कि ऐसे मामलों में वाहन मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाए। उनके आदेश पर जिले की यातायात पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। शनिवार को पुलिस ने मंझनपुर कोतवाली के नया नगर मोहल्ले की नीलम देवी ...