सोनभद्र, जनवरी 30 -- अनपरा,संवाददाता। हिण्डालको रेनूसागर स्थित इण्टरमीडिएट कॉलेज ग्राउण्ड में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली ग यी। जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली को मुख्य अतिथि प्रतिष्ठान के यूनिट हेड आर पी सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन अमूल्य है, सुरक्षित ड्राइविंग करें और जीवन की रक्षा करे। कहा कि ड्राईविंग करते समय हेलमेट लगाना व सीट बेल्ट बॉंधना सुरक्षित सतर्क ड्राईविंग के लिए अनिवार्य है। 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र/छात्राओं को वाहन न चलाने की कड़ी हिदायत दी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य गैजेट का उपयोग न करें। इसके बाद रैली कालोनी ,रेनुसागर चिकित्सालय,सीनियर टाइप ,सी टाइप, बी टाइप ,हॉस्टल,आईआर,डीआर, एन टाइप, बिरला मार्केट से होकर विद्यालय पर जाकर खत्म हुई। इस अवसर पर ...