नैनीताल, नवम्बर 29 -- भवाली, संवाददाता। भवाली पुलिस ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल की अदालत के आदेश के अनुपालन में सड़क हादसे मामले में एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। ये मामला इसी साल अगस्त का है, जब एमपी नंबर की एक कार ने अल्मोड़ा नंबर की कार को टक्कर मार दी थी। कमल वर्मा ने कोर्ट में धारा 175(3), 2023 बीएनएसएस के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। बताया कि 19 अगस्त की शाम 6.16 बजे वो अपनी कार से अल्मोड़ा अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रामप्रकाश लोधी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी एमपी नंबर की कार से टक्कर मारकर उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। भवाली थाने में रामप्रकाश लोधी ने गलती स्वीकार की, लेकिन बाद में नुकसान की भरपाई नहीं की। मामले में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, पर कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई प...