अररिया, अक्टूबर 14 -- जिस दिन वाहन अधिग्रहण उसी दिन लॉग बुक का पोर्टल पर इंट्री जरूरी अररिया, संवाददाता सोमवार को जिला वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों और डाटा इंट्री ऑपरेटरों को वीएमएस की दूसरी ट्रेनिंग दी गई। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिला परिवहन कार्यालय में वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम यानी वीएमएस प्रशिक्षण अंतर्गत वाहन अधिग्रहण के बाद लॉगबुक खोलने, पोर्टल पर एंट्री करने, ईंधन का कूपन से मिलान कर और वाहन चालकों को दी जाने वाली अग्रिम राशि का अग्रिम पंजी से मिलान कर पोर्टल पर एंट्री आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पोर्टल पर बैकलॉग इंट्री का विकल्प उपलब्ध नही रहने के कारण लॉगबुक का बैकल...