बगहा, अक्टूबर 11 -- बेतिया। जिला परिवहन कोषांग में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन कार्यों में लगाए जाने वाले वाहनों के बेहतर प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग के लिए व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के संचालन की पूरी जानकारी देना था। इस अवसर पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी, लिपिक, आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल हुए। प्रशिक्षण तीन पालियों में आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों को व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर के विभिन्न पहलुओं जैसे वाहन आवंटन, उपयोग की मॉनिटरिंग, लॉग बुक संधारण, रिपोर्ट तैयार करना, एवं डेटा अपलोड करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला परिवहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी रितु रानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग तथा...