लखीसराय, अक्टूबर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन लगातार जुटा हुआ है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि की अध्यक्षता में वाहन कोषांग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाहन कोषांग से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्यों में वाहनों की उपलब्धता, आवंटन, रखरखाव, दस्तावेजों की जांच और लॉग बुक रखरखाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करना था। जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को उनके-अपने दायित्व स्पष्ट रूप से बताए और कार्य विभाजन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वाहनों का कुशल प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मतदान दलों, सुरक्षा बलों और निर्वाचन सामग्री के आवागमन ...