फिरोजाबाद, जुलाई 30 -- शिकोहाबाद में बुधवार की शाम नौशहरा रेलवे ब्रिज पर वाहन ने रौंदने से बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमपाल (25) पुत्र हाकिम सिंह, डिप्टी कुशवाहा (30) पुत्र दिवारी लाल कुशवाहा, लालू कुशवाहा (32) पुत्र आशाराम कुशवाहा निवासीगण असुआ बाइक से होटल पर खाना खाने के लिए जा रहे थे। जब उनकी बाइक नौशहरा ओवर ब्रिज पर पहुंची ही थी कि तभी वाहन ने रौंद दिया। तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रेमपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...