फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- टावा शादी समारोह से आगरा वापस लौटते समय सिरसागंज थाना क्षेत्र में वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। हादसे से अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आगरा के टेड़ी बगिया हीराबाग कॉलोनी निवासी वरुण गोयल एडवोकेट पुत्र हरिओम प्रसाद अग्रवाल रविवार को अपनी पत्नी खुशबू और तीन साल के बेटे कान्हा के साथ इटावा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। सोमवार दोपहर दो बजे वे पत्नी और बेटे के साथ बाइक से आगरा अपने घर लौट रहे थे। सिरसागंज थाना क्षेत्र में कटफोरी के निकट किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...