गोरखपुर, नवम्बर 19 -- वरिष्ठ संवाददाता , गोरखपुर । एम्स क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में फोरलेन पर बुधवार की भोर में 3 बजे गोरखपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन के पीछे एक पीछे कार टकरा गई। जिसमे कार सवार पांच युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पह़ुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी देवतहा भिजवाया। जहां डाक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीन युवकों का प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली निवासी नीलेश गौड़ (22) पुत्र उदयभान गौड़ व अमन गौड़ (24) गब्बू गौड़ व दिलीप जायसवाल (24) पुत्र राम अशीष जायसवाल व अंकित जायसवाल (22) पुत्र छोटू जायसवाल व सिद्धार्थ निषाद (20) पुत्र श्रवण निषाद बुधवार की भोर में कार में सवार होकर गोरखपुर जा रहे...