जहानाबाद, नवम्बर 21 -- सड़क किनारे बेसुध गिरे युवक को डायल 112 की पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती बभना- शकूराबाद मुख्य सड़क मार्ग पर आलमपुर गांव के समीप हुई घटना रतनी, निज संवाददाता बभना- शकूराबाद मुख्य सड़क मार्ग पर शुक्रवार की रात आलमपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 32 वर्षीय एक युवक घायल हो गया। घायल युवक घोसी खुर्द के तुर्कोल टांडीपर निवासी अमरजीत मांझी बताया जाता है। मालूम हो की अमरजीत मांझी अपने घर जा रहा था इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था। राहगीर की नजर उसपर पड़ी तो परसबिगहा थाने की पुलिस एवं डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी पाते हीं डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गया जहां इलाज...