बलिया, मार्च 7 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगरा-सिकंदरपुर मार्ग के नहर राइस मिल के पास गुरुवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि राइस मिल के पास अंधेरे में सड़क पर साइकिल समेत कोई व्यक्ति गिरा पड़ा था। गस्त करने जा रही पुलिस ने देखा तो मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। युवक की मौत हो चुकी थी। काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय निवासी 38 वर्षीय उमेश कुमार के रूप में हुई। नगरा से युवक काम कर अपने घर के लिए साइकिल से लौट रहा था। इसी बीच किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...