बांका, जून 25 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के बैजाचक गांव के समीप सोमवार की देर रात साइकिल से अपने घर शाहकुंड थाना क्षेत्र के शिवशंकरपुर गांव जा रहे मजदूर की वाहन के धक्के से मौत हो गई। मृतक कैलाश राय (45) के परिजनों ने बताया अपने गांव तथा आसपास के लोगों के साथ मिलकर मजदूरी करते हैं। सोमवार को भी वह कुछ लोगों के साथ मकान की ढलाई का काम करने अमरपुर के पवई गांव आए थे। काम पूरा होने के बाद देर रात वह सभी साइकिल से अपने घर जा रहे थे। बैजाचक गांव के समीप पहुंचते ही शाहकुंड की ओर से आ रही तेज गति के वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साथ चल रहे लोग उन्हें इलाज के लिए शाहकुंड अस्पताल लेकर चले गए जहां डॉक्टर ने उनकी जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके साथियों ने घटना की सूचना मृतक के परिज...