जहानाबाद, जनवरी 20 -- शिवगंज स्टेट हाईवे पर ढौरहा गांव के समीप हुआ हादसा अरवल, निज संवाददाता। जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के शिवगंज स्टेट हाईवे पर ढौरहा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक नागेश्वर सिंह थाना क्षेत्र के सुखीबिगहा गांव के रहने वाले थे। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोग घटना स्थल पर पहुंचे उसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को सदर अस्पताल लाया गया। इस घटना के बाद परिजन के रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक लड़का और एक लड़की है। मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक चूड़ा कुटवाकर वापस घर साइकिल पर जा रहे थे तभी अनियंत्रित वाहन के द्वारा टक्कर मार दिया गया जिसमें उनकी मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराते हुए परिजन को सौंप दिया है...