लातेहार, मई 4 -- बालूमाथ। थाना क्षेत्र अंतर्गत रहिया चेडरा गांव के पास रविवार को चार पहिए वाहन के धक्के से एक वृद्ध महिला घायल हो गई। घायल महिला की पहचान चेडरा गांव निवासी 62 वर्षीय फैगनी देवी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार वृद्धा सड़क पार कर रही थी । इसी दौरान वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...