गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के रक्सहा बाईपास स्थित 85 ए/ रेल गेट पर पिकअप ने धक्का मारकर बूम तोड़ दिया। मौके पर आवागमन बाधित हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। गेट बनने के बाद आवागमन बहाल हुआ। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। खाली पिकअप रक्सहा बाईपास होते जा रही थी। रेल फाटक बंद होते देखकर जल्दी में पार होने लगा। अचानक गेट से टकरा गया। बूम टूटने के बाद वह मौके से भाग निकला। तत्काल गेटमैन ने मैनुवल गेट लगा कर फाटक बंद कर दिया। दिलदारनगर स्टेशन के माध्यम से सिग्नल विभाग और आरपीएफ को सूचना दी। जानकारी होते ही मौके पर कर्मचारी पहुंच गए। कुछ इस गेट सही कर वाहनों को परिचान शुरू करा दिया गया। आरपीएफ उप निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्...