जहानाबाद, मई 9 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 वृंदावन के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से 45 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी महेश सिंह को डायल इमरजेंसी 112 की टीम एवं परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी के पुत्र बसंत कुमार ने इस मामले में सदर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जिसमें वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है। सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अनीस साबरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के मामले में अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है। चालक का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...