बलिया, नवम्बर 24 -- हल्दी (बलिया)। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हल्दी पश्चिम टोला निवासी 22 वर्षीय छट्ठू तथा 15 वर्षीय पवन पासवान की रविवार की मध्य रात्रि को किसी वाहन के धक्के से मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों किसी शादी समारोह में वेटर का काम करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। रात में करीब 12 बजे बलिया-बैरिया एनएच पर बहादुरपुर चट्टी के पास किसी वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने छट्ठू को मृत घोषित कर दिया। जबकि पवन को मऊ अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...