भभुआ, मई 18 -- पेज तीन की लीड खबर वाहन के धक्के से युवक की मौत,भाभी व भतिजी घायल घायल महिला व उसकी पुत्री का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज नगर थाना पुलिस ने युवक के शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के भभुआ चैनपुर मुख्य सड़क पर चन्दा गेट पर शनिवार की देरशाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी,जबकि उसकी भाभी व भतिजी गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतक 20वर्षीय अरुण कुमार जिले के चांद थाना क्षेत्र के सोगर गांव के सुदामा सिंह का पुत्र बताया गया हैं। घायल 32वर्षीय द्रौपदी देवी मृतक युवक के बडे़ पिता के लड़के केशनाथ मौर्या की पत्नी व उनकी 16वर्षीय बेटी पायल कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं। घटना के बारे में परिजनो ने बताया कि अरुण कुमार अपनी बाइक पर भाभी व उनकी पुत्री को बैठाकर शनिवार की देरशाम भ...