भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज तीन की खबर वाहन के धक्के से मौत मामले में एक आरोपी को दो वर्ष के कारावास भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट के एसीजीएम पंचम डॉक्टर शैल की अदालत में वाहन के धक्के से मौत के मामले में एक आरोपित को दोषी पाते हुए दो वर्ष के कारावास की सजा सुनायी। सजा पाने वाले अभियुक्त विष्णु प्रसाद गुप्ता रोहता जिला के शिवसागर थाना के समहुता निवासी निर्मल शाह का पुत्र बताया गया है। इस केस में सरकार की तरफ से सहायक अभियोजन अधिकारी दिनेश मिश्रा एवं अभियोजन पदाधिकारी शुभम मिश्रा ने पक्ष रखते हुए बताया कि इस केस में सोनहन थाना क्षेत्र के पनगईया निवासी अनिल कुमार ने सोनहन थाना में एफआईआर कराते हुए कहा कि वीते 27 दिसंबर 2014 को समय 11:30 बजे दिन में वह अपने फूफा मनोज बिंद भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी निवासी के साथ बजाज मोटरसाइकिल से सा...