आरा, मार्च 6 -- -शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी के समीप बुधवार की देर शाम हादसा -इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ दिया दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी हाई स्कूल के समीप बुधवार की देर शाम वाहन के धक्के से भेड़ चराकर घर लौट रहे एक चरवाहे की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक बिलौटी गांव निवासी स्व. जगनारायण पाल के 66 वर्षीय पुत्र एकराम पाल थे। भतीजे मंटू पाल ने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब सात बजे भेड़ चराने के लिए बधार में गये थे। सोमवार की देर शाम वह भेड़ चरा कर वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान बिलौटी हाई स्कूल के समीप फोरलेन पर किसी वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। ...