धनबाद, नवम्बर 16 -- बाघमारा, प्रतिनिधि फुलारीटांड़-कतरास मुख्य मार्ग के नावागढ़ मोड़ पर शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में शेख हैदर अली (65 वर्ष) की मौत हो गई। वे खरखरी बस्ती के रहनेवाले थे। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक रोड जाम कर दिया। वार्ता के बाद जाम हटाया गया। जानकारी के अनुसार बाघमारा से कतरास की ओर जा रहे आईबीपी कंपनी के वाहन ने साइकिल सवार हैदर अली को अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही खरखरी बस्ती के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने बारूद लदे वाहन पर पथराव कर दिया। इससे वाहन का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना पाकर बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कू समेत मधुबन, महुदा, बरोरा, बाघमारा और सोनारडीह थानों की पुलिस म...