कोडरमा, अक्टूबर 10 -- सतगावां।प्रखंड के मध्य विद्यालय खुट्टा के समीप गुरुवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत प्रवाहित सीमेंट का खंभा टूट गया और वाहन चालक फरार हो गया। टूटे हुए खंभे के तार अब बिजली के खंभे के सहारे ही लटक रहे हैं। नीय ग्रामीणों ने कहा कि यह स्थिति गंभीर खतरे का संकेत है। किसी भी समय तार टूट सकता है, जिससे राहगीरों, आसपास के बच्चों और विद्यालय के छात्रों के लिए गंभीर हादसे का खतरा है। मीणों ने विद्युत विभाग से तुरंत इस पोल को बदलने और खंभे की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...