मिर्जापुर, अक्टूबर 23 -- हलिया। थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार में बीती रात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी 35 वर्षीय लालचंद रात लगभग साढ़े आठ बजे बाइक से पिपरा बाजार किसी काम से गए थे। जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग स्थित पिपरा बाजार स्थित देसी शराब की दुकान के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार लालचंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाइक में टक्कर मारते हुए चालक वाहन लेकर भाग निकला। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया। यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत ...