बांका, अक्टूबर 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर बांका पथ पर इंग्लिश मोड़ के नकसोसा गांव के समीप रविवार की शाम में वाहन के धक्के से बाइक चालक समेत दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार,सलेमपुर गांव के गोविंद महतो एवं नितेश महतो अपने घर से बाइक से इंग्लिश मोड़ की ओर जा रहे थे, अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा वह सड़क किनारे खड़ी बोलेरो से टकरा गए एवं दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तथा उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ अमित कुमार शर्मा ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...