भागलपुर, जून 27 -- घोघा थाना क्षेत्र में एनएच-80 पर आमापुर गांव के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान गोड्डा जिले के बसंतराय थाना के कोरियाना गांव निवासी सुरेश दास के पुत्र विपिन दास (35) के रूप में हुई है। घायल की पहचान भी उसी गांव के रविंद्र दास के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर घोघा पुलिस पहुंची और घायल को निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए भेज दिया। घायल रविंद्र दास के अनुसार मृतक विपिन दास रसलपुर थाना क्षेत्र के पकड़तल्ला गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था। मृतक की पत्नी खुशबू देवी अपने मायके पकड़तल्ला में ही रहती है। घटना की सूचना पर ससुराल से मृतक की पत्नी और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे थे। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। बार-बार मूर्छ...