मिर्जापुर, दिसम्बर 24 -- हलिया(मिर्जापुर)। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित ब्लॉक मार्ग पर मंगलवार को देर रात बाइक से घर वापस जा रहे युवक को एक चार पहिया वाहन सवार ने धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के मधोर गांव निवासी श्याम किशोर का 27 वर्षीय पुत्र मंगल पटेल बाइक से हलिया बाजार से घर वापस जा रहा था। वह जैसे ही हलिया ब्लाक रोड पर साधन सहकारी समिति के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रहे ब्रेजा कार से आमने सामने टक्कर हो गया। इससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित...