लातेहार, मई 5 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत झाबर गांव के समीप बेलोरो वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार झाबर लोहरा टोला निवासी अमरजीत उरांव, श्रीकांत उरांव एवं निशांत उरांव सभी एक बाइक पर सवार होकर अपने घर से कुछ आवश्यक कार्य के लिए झाबर बस स्टैंड जा रहा थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बेलोरो वाहन के चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो। घटना के बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर श्रीकांत उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...