जहानाबाद, नवम्बर 6 -- अरवल, निज संवाददाता। शहरतेलपा मुख्य मार्ग में गुरुवार को वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया। घायल युवक गांधी कुमार आजाद नगर एवं गौतम कुमार हमीद नगर है। जिसमें गांधी कुमार गंभीर रूप से जख्मी है। जिनकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। जख्मी गांधी कुमार की स्थिति नाजुक को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है जबकि एक और जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...