चंदौली, अगस्त 19 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद।अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पचफेड़वा के समीप सोमवार की शाम पीडीडीयू नगर से चन्दौली की ओर जा रही बाइक सवार को पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे लौंदा पुलिस चौकी प्रभारी अनंत भार्गव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद वाहन मौके से फरार हो गया। अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव निवासी अंगनु बिंद का 40 वर्षीय पुत्र अमरनाथ उर्फ छटंकी बिंद बाइक से सोमवार की शाम चंदौली की ओर जा रहा था। वह जैसे ही पचफेड़वा के समीप पहुंचा कि किसी वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही वह गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने की जानकारी पर पहुंच...