बांका, जुलाई 15 -- बौसी(बांका) । निज संवाददाता सोमवार को भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर बौंसी थाना के महाराणा हाट के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के धक्के से एक बुजूर्ग चाय दुकानदार शेख मुबारक(65) की मौत हो गई। मृतक बाराहाट थाना क्षेत्र के चिहार गांव का रहने वाला था। इधर दुर्घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने महाराणा के पास एनएच 133 ई को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शेख मुबारक महाराणा गेट के ठीक सामने चाय की दुकान चलाता था। सोमवार को वह अपनी दुकान के सामने की दुकान से दवा लेने गया था और वापस लौट रहा था तभी हंसडीहा की तरफ से आ रही है तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पहले खड़े स्कूटी में धक्का मारा और बाद में चाय विक्रेता को। इस हादसे में मो मुबारक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे अभिलंब रेफरल अस्पताल ला...