सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज थाना के बगडिहवा गांव का एक युवक सोनहा की ओर जा रहा था। मोहम्मद नगर चौराहे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए बेंवा सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने लिखा पड़ी कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बगडिहवा के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि गांव निवासी विजय पाल ( 35) पुत्र राम सिद्ध बुधवार को बाइक से अकेले सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम धंधरिया स्थित ननिहाल जा रहा था। दोपहर लगभग एक बजे असनहरा चौकी से पहले मोहम्मद नगर चौराहे पर पहुंचा था कि किसी वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी इससे वह सड़क पर बाइक सहित गिर गया। गंभीर हालत को देखकर किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी...