उन्नाव, नवम्बर 3 -- नवाबगंज। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। घायल दंपति और उनके बेटे को सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद भी युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अजगैन कस्बा के रहनेवाले 45 वर्षीय शंकर सिंह पुत्र नाथन सोमवार को पत्नी राजकुमारी (38) और बेटे देव (9) को लेकर बाइक से उन्नाव गए थे। दोपहर में लौटने के दौरान राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में तीनों घायल हो गए। राहगीरों ने नवाबगंज सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने शंकर को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...