उन्नाव, नवम्बर 22 -- औरास। बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के गौरियाकलां गांव स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर बाद दिल्ली से लखनऊ जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार जख्मी कर दिया। सीतापुर थाना महौली क्षेत्र के कोथावां गांव के रहने वाले विनय पुत्र संजय व मछरेहटा थाना के शिवपुर गांव निवासी विमलेश पुत्र रामबक्स के संग शनिवार दिल्ली से बाइक पर सवार होकर आगरा एक्सप्रेस-वे से लखनऊ जा रहे थे। दोपहर बाद जैसे ही वह बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गौरिया कला गांव के पास पहुंचे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो। घायलों को एम्बुलेंस चालक ने सीएचसी औरास पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

हिंदी ह...