कटिहार, अगस्त 5 -- आजमनगर। प्रखंड क्षेत्र के तेघरा पंचायत अंतर्गत तेघरा गांव के निवासी मोहम्मद तहजीब आलम (32) वर्ष अपने ससुराल आजमनगर से घर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन द्वारा काजीपुरा गांव के पास ठोकर मारकर चलता बना। घटना करीब 7:45 की बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा काफी कोशिश किए जाने के बाद भी वाहन पकड़ में नहीं आ सका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टरों ने बताया कि तहजीब आलम की हालत काफी गंभीर है। तत्काल प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक मरीज को रेफर नहीं किया जा सका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...