लातेहार, नवम्बर 23 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा ग्राम के पास एक हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार एक महिला गिरकर घायल हो गई। घायल महिला की पहचान हेरहंज थाना के घुरे ग्राम निवासी जितेंद्र भुईया की पत्नी मुरली देवी के रूप में हुई है। जिन्हें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. ध्रुव कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मुरली देवी अपने पति के साथ बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...