हापुड़, जुलाई 22 -- कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-एनसीआर में चलने वाले वाहनों की संख्या 90 प्रतिशत तक कम हो गई। जबकि 10 दिन के दौरान हाईवों से 10 लाख से अधिक श्रद्धालु गुजर चुका है। यानि कि रुट डायवर्जन तथा हाईवे पर सफर मुश्किल होने की चिंताओं को लेकर लोगों ने घर से निकलना ही बंद कर दिया है। 23 जुलाई (आज) को जलाभिषेक होने के बाद हाईवों पर वाहनों का दवाब बढ़ जाएगा। कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे तथा मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर रुट डायवर्जन कर दिया गया। बहरहाल दोनों हाईवों पर बाइपास बनने के बाद दूसरी बार ऐसा हुआ कि वाहन आराम के साथ चलते रहे हैं। केवल भारी वाहनों को छिजारसी टोल तथा तातरपुर मोड के पास रोका गया है। लेकिन यदा कदा भारी वाहन जरुरी खाद्य सामग्री वालों को भेजा जा रहा है। 90 प्रतिशत वाहन हो गए कम-- ब्रजघाट टोल के आंकड़ों के अनुस...