नोएडा, दिसम्बर 1 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-57 में करीब पांच माह पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। उसकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के विजय नगर निवासी सुमन ने पुलिस को बताया कि उनके पति राजेश कुमार ई-रिक्शा चलाते थे। वह 23 जून को ई-रिक्शा लेकर नोएडा आए थे। सेक्टर-57 में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे और ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत होने के कारण उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पिछले दिनों उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन की पहचान कर चालक को पकड़ने का ...