मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- सरैया, हिसं। थाना क्षेत्र के एनएच 722 स्थित मुंगौली में मंगलवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पोखरैरा टोल प्लाजा से पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस ने अधेड़ को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह साइकिल से पोखरैरा की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे वाहन ने ठोकर मार दी। सड़क पर गिरने के बाद वह काफी देर तक छटपटाता रहा। थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...