पूर्णिया, जुलाई 14 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। सरसी थानाक्षेत्र अंतर्गत फारबिसगंज कुर्सेला-स्टेट हाईवे पर बुढ़िया धनकट्टा गांव के समीप वाहन की ठोकर से एक विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक महिला इधर-उधर भटकती देखी जाती थी। रविवार को किसी अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर लगने से महिला की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सरसी पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी पूर्णिया भेज दिया है। सरसी थानाध्यक्ष अभय रंजन ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक शव को पुलिस की देखरेख में अस्पताल में रखा जाएगा। शिनाख्त नहीं होने पर विधिवत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...